उत्तर प्रदेशराज्य
स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 फरवरी से
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक विषम सेमेस्टर की संशोधित परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया। बीए, बीएससी, बीकाम और बीएसएसी होम साइंस तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होकर आठ अप्रैल तक चलेंगी।
परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे तक और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं दो से शाम पांच बजे तक होंगी।