युवक की गला काट कर हत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक शख्स की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। उसके गर्दन पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। सुबह गांव वालों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने नशेबाजी के विवाद में पड़ोसी गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है। दूसरी तरफ एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने पुलिस टीम और फील्ड यूनिट के साथ मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए।
साथ ही एसपी ग्रामीण ने आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अजय मिश्र नशे का लती है और हमेशा कुल्हाड़ी लेकर चलता है। नशे में उसका कई बार लोगों से विवाद हो चुका है। इस दौरान वह हमलावर हो जाता है। पिछले दिनों भी एक युवक को उसने कुल्हाड़ी से मार दिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।