राजनीति

मायावती की पहली जनसभा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:UP चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती अपनी पहली चुनावी जनसभा करेंगी। BSP के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने बताया कि, 2 फरवरी को आगरा में कोविड नियमों का पालन करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती जनसभा को संबोधित करेंगी। आगरा में होने वाली जनसभा का समय और जगह जल्द ही तय हो जाएगा। बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा प्रमुख की ये पहली जनसभा होगी। इससे पहले उन्होंने बीते साल लखनऊ में कांशीराम परिनिर्माण दिवस पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया था।

2 फरवरी को आगरा में रैली करेंगी मायावती

सीधे तीसरे चरण में बसपा की जनसभा
बसपा प्रमुख मायावती पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों को जिताने के अभियान में शामिल न होकर आगरा से चुनावी जनसभा करेंगी। फिलहाल वर्चुअल संवाद के माध्यम से बसपा प्रमुख अपने कार्यकर्ताओं को कैसे पार्टी के एजेंडे को सेट कर पाएंगी। ये एक बड़ा सवाल पार्टी के कार्यकताओं में जरुर उठ रहा था।

डोर टू डोर प्रचार पर रहेगा जोर
हालांकि, बसपा प्रवक्ता फैजान खान का कहना है कि चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध चिंता की बात है। वर्चुअली रैली में बीजेपी के बराबर हमारे पास संसाधन नहीं है। ऐसे में हम अपनी बात को पहुंचाने के लिए अपने कैडर के जरिए डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे। इसके अलावा मायावती की रैली भले ही नहीं हुई है, लेकिन सतीश चंद्र मिश्रा दो बार यूपी के जिलों में जनसभाएं कर चुके हैं। बसपा अध्यक्ष मायावती की बात को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, क्योंकि वही हमारी नेता हैं।

Related Articles

Back to top button