उत्तर प्रदेशराज्य

कानपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कानपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना की चपेट में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी आ रहे हैं। पिछले 48 घंटों में मेडिकल कॉलेज के 60 से अधिक डॉक्टर अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन डॉक्टरों को संक्रमण से बचाने के लिए गंभीर नजर आ रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कि संक्रमण ऐसे ही बढ़ता रहा तो हैलट ओपीडी को बंद कर दिया जाएगा।

GSVM मेडिकल कॉलेज, कानपुर

कभी भी बंद हो सकती है हैलट ओपीडी…
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल काला ने संकेत देते हुए कहा, मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए हमको OPD बंद करनी पड़ सकती है।

हैलट के सहारे है कानपुर के आसपास के जिलों के मरीज
कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में है आसपास के जिलों के लोग भी इलाज कराने आते हैं। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के चलते अब यहां चलने वाली ओपीडी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। मेडिकल कॉलेज के 60 से अधिक जूनियर और सीनियर डॉक्टर संक्रमण की चपेट में पिछले 48 घंटों में आ चुके हैं। 

Related Articles

Back to top button