बाराबंकी में बड़ा हादसा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बहराइच हाईवे पर घाघराघाट के निकट एक बस को ओवरटेक करने में रोडवेज बस खाई में पलट गई। इसमें दो की मौत हो गई, जबकि 24 घायल हो गए। इसमें 14 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि दस का रामनगर सीएचसी पर इलाज चल रहा है। हादसा सोमवार की दोपहर करीब दो बजे हुआ। बस बलरामपुर से लखनऊ जा रही थी, जिसमें करीब 50 यात्री सवार होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद चालक-परिचालक मौके से भाग गए। एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलाें को उपचार के लिए भेजवाया है। घायलों में गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर और श्रावस्ती आदि जिले के यात्री शामिल हैं।
सूचना पर सबसे पहले पुलिस पहुंची और बस को क्रेन से सीधा कराया। इसके बाद बस में फंसे यात्रियों को निकालकर सीएचसी भेजने का काम शुरू किया। एएसपी उत्तरी पूर्णेंदु सिंह भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू के साथ घायलों के उपचार आदि की व्यवस्था की।