उत्तर प्रदेशराज्य

बारिश की संभावना:लखनऊ में पारा 4.5 डिग्री

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में ठंड कहर बरपा रही हे। मंगलवार को कानपुर,फुरसतगंज व मुफ्फरनगर में रात के समय व हमीरपुर व आगरा दिन के समय टाॅप फाइव कोल्ड प्लेस में रहे। कानपुर में पिछले 10 साल की ठंड का रिकार्ड टूटा। लखनऊ में दिन भर बर्फीली हवाएं चलीं और यहां अधिकतम पारा 12.2 डिग्री और रात का पारा 4.5 डिग्री रिकार्ड हुआ। लखनऊ अब तक सबसे ठंडा दिन रहा। आने वाले 48 घंटे में शीतलहर की रफ्तार और बढ़ेगी। प्रदेश में 22 व 23 जनवरी को बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है।

यूपी के अधिकतर जिलों में पारा सामान्य से 11.7 डिग्री तक कम रहा।
यूपी के अधिकतर जिलों में पारा सामान्य से 11.7 डिग्री तक कम रहा।

सिनेमाघरों में पसरा रहा सन्नाटा
प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक लोगों को मंगलवार को भी मौसम के तल्ख मिजाज से राहत नहीं मिली। ऐसे ही बुधवार को भी ठंड रहेगी। अधिकतर इलाकों में सारा दिन सूरज और बादलों के बीच लुका–छिपी का खेल चलता रहा। वहीं सर्द हवाओं से बेहाल लोग सर से पांव तक खुद को ढकने को मजबूर हुये। लखनऊ में आज सबसे अब तक सबसे कड़ाके की ठंड रही। बीती रात को प्रदेश में सबसे कड़़ाके की ठंड कानपुर, फुरसतगंज व मुजफ्फरनगर में पड़ी जहां न्यूनतम पारा 2.6 डिग्री रिकार्ड हुआ। औद्योगिक नगरी कानपुर में पारा 2.6 फुरसतगंज व मुजफ्फरनगर में 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो इस सीजन में सबसे कम है। ठंड के प्रकोप से फिलहाल राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। 21 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में और पश्चिम के इक्का दुक्का क्षेत्रों में फुहारें पड़ने के आसार है।

Related Articles

Back to top button