उत्तर प्रदेशराज्य

आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद पुलिस हुई सख्त

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गोरखपुर में हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर निगरानी के निर्देश के बाद भी पवन सिंह, दयाशंकर सहित कई अन्य की निगरानी नहीं रखी जा रही थी। हाल यह था कि निगरानी के लिहाज से पूछताछ करने हिस्ट्रीशीटरों के घर पुलिस ही नहीं पहुंची। हाल ही में पवन सिंह ने सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो आने के बाद अधिकारियों को उनके बारे में जानकारी हुई। एसएसपी ने अब गोरखनाथ थानेदार से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, मामले में बीट पुलिस अधिकारी को भी तलब किया है।

एसएसपी ने अब गोरखनाथ थानेदार से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं बीट पुलिस अधिकारी को भी तलब किया है। - Dainik Bhaskar
एसएसपी ने अब गोरखनाथ थानेदार से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं बीट पुलिस अधिकारी को भी तलब किया है।

गोरखनाथ के नथमलपुर में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर पवन सिंह ने शुक्रवार की रात को फेसबुक पर लाइव होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शनिवार को भाजपा आर्यनगर मंडल के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शर्मा की तहरीर पर गोरखनाथ पुलिस ने पवन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मगर दो दिन बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है। गोरखनाथ थाना व क्राइम ब्रांच की टीम दो दिन से लखनऊ में पवन सिंह को ढूंढ रही है।

Related Articles

Back to top button