देर रात फोन आने पर लापता युवक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी के मड़ियांव क्षेत्र में रहकर एक कंपनी में काम करने वाले 22 वर्षीय के आशू कटियार के पास बीते शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक फोन आया। उसके बाद रविवार सुबह से वह लापता हो गया। पांच दिन बाद भी लापता आशू का अब तक सुराग नहीं लग सका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं, परिवारीजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये है पूरा मामला
मड़ियांव क्षेत्र का मामला है। आशू के पिता कानपुर बिल्हौर के देवा सराय निवासी सुशील कटियार ने बताया कि बेटा मड़ियांव स्थित एक हार्डवेयर कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार देर शाम को उसकी मां सुधा से बात हुई थी। उसके बाद रविवार को जब फोन किया गया तो वह स्विच ऑफ हो गया। उसके बाद से बेटे का फोन नहीं लगा। बेटे के साथ अंकुश नाम का एक लड़का रहता था। उसका नंबर अरेंज करके फोन किया तो मंगलवार को बात हुई। उसने बताया कि रविवार सुबह आशू अपने घर बिल्हौर जाने की बात कहकर निकला था। उसके बाद से मोबाइल भी स्विच ऑफ है। सुशील ने बताया कि यह सुनते ही वह डर गए और आनन-फानन परिवारीजनों को लेकर कार से लखनऊ पहुंचे। यहां बुधवार को बेटे की गुमशुदगी मड़ियांव थाने में दर्ज कराई। सुशील ने बताया कि बेटा एक युवती के फोन पर बात करता था। दो माह पहले जानकारी हुई थी। बेटे को समझाया तो उसने बात करना बंद कर दिया था। संभावना है कि युवती के परिवारीजनों का इसमें कोई हाथ है। पुलिस ने पूछताछ के लिए अंकुश को बुलाया। अंकुश ने बताया कि शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे आशू के पास एक फोन आया था। उसके बाद से वह गुमशुम था। कई बार पूछा तो उसने कहा कि वह घर जा रहा है उसके बाद से मोबाइल स्विच ऑफ है।