कुंभकरण की तरह सो रहे थे-मौर्य
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भाजपा छोड़ने के बाद मंत्री और विधायक आज सपा में शामिल हो गए हैं। स्वामी प्रसाद माैर्य और धर्म सिह सैनी सहित 8 विधायकों ने सपा का दामन थाम लिया है। दारा सिंह चौहान अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं। अखिलेश यादव ने मंच पर पहुंचकर सबको पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी ने देश और प्रदेश के लोगों को गुमराह किया है। लोगों को शोषण का शिकार बनाया जा रहा है। अब BJP की सरकार का खात्मा करके यूपी को बीजेपी के शोषण से मुक्त कराना है।
भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेता जो कुंभकरण की तरह सो रहे थे, जिनको कभी विधायक और मंत्रियों से बात करने का वक्त नहीं मिलता था। हम लोगों के इस्तीफा देने के बाद उनकी नींद हराम हो गई। कुछ लोग यह कहते हैं कि बेटे के चक्कर में मैंने भाजपा छोड़ा। मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने इस देश के गरीबों मजदूरों पिछड़ों की आंख में धूल झोंक कर सत्ता हथियाई।
मौर्या ने योगी आदित्यनाथ के 80 और 20 के चुनाव पर कहा कि इस बार 85 हमारा है। और बाकी 15 फीसदी में भी बंटवारा है।