उत्तर प्रदेशराज्य

BJP के 160 नामों पर आज लगेगी मुहर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अयोध्या से योगी आदित्यनाथ और प्रयागराज के सिराथू से केशव मौर्य के नाम पर लगभग सहमति बन गई है। यदि कोई बड़ा फेरबदल नहीं हुआ तो दोनों के नाम इन सीटों से तय माने जा रहे हैं। उधर सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे मयंक के लिए टिकट मांगी है। मयंक लखनऊ कैंट से भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं।

अयोध्या से योगी आदित्यनाथ और प्रयागराज के सिराथू से केशव मौर्य का नाम फाइनल बताया जा रहा है।

चुनाव समिति की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव, संगठन महामंत्री सुनील बंसल शामिल हैं। इसके अलावा, जेपी नड्‌डा और राजनाथ सिंह इसमें ऑनलाइन जुड़े हैं।

केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में पहले और दूसरे फेज के प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो सकते हैं। इसके बाद 14 या 15 जनवरी को संसदीय बोर्ड इन नामों की घोषणा कर सकता है।

इससे पहले पिछले दो दिनों से केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में बैठकें हुईं। खबर है कि 2 दिन की इन बैठकों में करीब 160 नामों को तय किया गया है। हालांकि, कुछ सीटों को लेकर अभी भी प्रत्याशी तय नही हो पाए है।

Related Articles

Back to top button