उत्तर प्रदेशराज्य
बजट न होने से नहीं तैयार हुआ फ्लाईओवर का डीपीआर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मंडलायुक्त द्वारा गठित की गई टीम की ओर से विजय नगर चौराहा में पुल बनाया जाना था, लेकिन विभाग के पास बजट न होने की वजह से अधिकारी डीपीआर नहीं बना रहे हैं। टीम ने विजय नगर में पुल बनाने की जरूरत महसूस की थी, लेकिन सेतु निर्माण निगम के पास बजट न होने की वजह से इसका डीपीआर तैयार नहीं हो पा रहा है।
जाम और हादसे को रोकने के लिए अर्मापुर स्थित उद्यान विभाग द्वारा विकसित किया गया उद्यान पार्क से पुल को उठाकर विजय नगर से फजलगंज की ओर जाने रास्ते में पडऩे वाला इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास उतरेगा। यह दो लेन का 400 मीटर लंबा पुल था।