40 साल तक नहीं होंगे गड्ढे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी योजनाओं में आने वाले समय में ऐसी सड़कें बनाएगा, जिनके रखरखाव पर न तो एक पैसा खर्च करना पड़ेगा और न ही समय-समय पर इन्हें मरम्मत करने की जरूरत होगी। ऐसी सड़कें लविप्रा ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना में प्रयोग के आधार पर बनाई हैं, जो स्थानीय ट्रांसपोर्टर को पसंद आ रही है। चालीस से पैंतालिस साल तक चलने वाली इन सड़कों की गुणवत्ता जहां अच्छी है. वहीं हजारों ट्रक प्रतिदिन रिजिड पेवमेंट सड़क पर चल रहे हैं। लविप्रा ऐसी सड़कों के निर्माण में सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआइ) की मदद ली है। इसकी गुणवत्ता भी मापी जा चुकी है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदू शेखर सिंह कहते हैं कि इन सड़कों के बनने से मरम्मत पर खर्च होने वाला पैसा प्राधिकरण का बचेगा। शुरू में रिजिड पेवमेंट की सड़कों पर लागत जरुर थोड़ी ज्यादा आती है लेकिन चार से पांच दशक चलने वाली सड़कों की मजबूती, गुणवत्ता पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, क्योंकि सभी मानकों को देखकर सड़कों का निर्माण किया गया है। अब स्थानीय ट्रांसपोर्टर ऐसी ही सड़कों का जाल पूरे ट्रांसपोर्ट नगर योजना में बिछाने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि ट्रांसपोर्ट नगर योजना की अधिकांश सड़कों का हाल बुरा है और बड़े-बड़े गड्ढे बताते हैं कि सड़कों की गुणवत्ता पहले कैसी रही होगी।