उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में सब्जी की कीमतें 70 फीसदी तक बढ़ीं

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लोकल माल कम होने और बारिश से बाहरी मंडियों से आमद कम होने पर सब्जियों के दाम फिर से चढ़ने लगे हैं। त्योहारी सीजन में पहले से खाद्य तेलों का उबाल झेल रहे आमजन के सामने अब बढ़ी सब्जियों ने मुश्किलें पैदा कर दी हैं। हाल यह है कि मात्र सात दिनों के भीतर सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। कारोबारियों का मानना है टमाटर और प्याज की कीमतें अभी और चढ़ने के आसार हैं। वजह त्योहारी सीजन और सहालग के कारण बढ़ने वाली खपत होगी।

लोकल माल कम होने और बारिश से बाहरी मंडियों से आमद कम होने पर सब्जियों के दाम फिर से चढ़ने लगे हैं

 दुबग्गा और सीतापुर रोड स्थित नवीन मंडी में टमाटर की जो 25 किलो की रैक पहले 500 से 550 थी अब उसकी कीमत बढ़कर 700 से 800 रुपये हो गई है। वहीं 20 से 22 रुपये किलो वाला प्याज 30 रुपये प्रति किलो तक थोक मंडी में पहुंच गया है। बारिश का असर गैर प्रांत से आने वाले माल पर ज्यादा पड़ रहा है। सभी तरह की सब्जियों पर असर दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button