उत्तर प्रदेशराज्य
चाचा भतीजे के निजी आवास पर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव से पहले चाचा-भतीजे के बीच की दूरियां कम होती दिखाई दे रही हैं। बुधवार को लखनऊ में शिवपाल यादव, अखिलेश यादव के निजी आवास पर पहुंचे। इस मुलाकात के कई मायने हैं।

बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों एक साथ यूपी चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं। कुछ दिन पहले शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि मैंने तो अखिलेश काे अपना नेता मान लिया है।