उत्तर प्रदेशलखनऊ

बच्चों पर मड़राया खतरा

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:झांसी में रविवार को रिकॉर्ड 117 लोग केस मिले। इसमें एक साल से छोटे 4 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 17, बीआईईटी के 13 और नर्सिंग कॉलेज के 2 स्टूडेंट भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। बबीना कैंट एरिया में एक फैमिली 7 मेंबर कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें एक साल से छोटे 2 बच्चे, 4 साल का बच्चा, माता-पिता और दादा शामिल हैं। वहीं सुकुवां-ढुकमां व आर्मी कैंट एरिया में एक साल से छोटे दो बच्चे पॉजिटिव मिले हैं।  प्रदेश में कोरोना से 5 मरीजों की मौत हुई है। इसमें से एक की मौत सोनभद्र में हुई है। जो कि सरकारी रिपोर्ट में शामिल नहीं है।

 प्रदेश में 5 की मौत

सोनभद्र में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रविवार को जिले में कोरोना से पहली मौत हुई है। वहीं 37 नए मरीज भी पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 96 पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार कोन इलाके का एक व्यक्ति काम के सिलसिले में महाराष्ट्र गया हुआ था। दो जनवरी को वो घर वापस आया था। खांसी बुखार से पीड़ित होने पर वो इलाके के ही किसी चिकित्सक से इलाज करा रहा था। 

Related Articles

Back to top button