उत्तर प्रदेशराज्य
अखिलेश यादव का चुनावी दांव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा, भाजपा झूठ बोलने वाले की पार्टी है। भाजपा विज्ञापन में पैसे का दुरुप्रयोग कर रही है। ऐसा नहीं होना चाहिए। अखिलेश ने कहा, संकल्पों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।

किसानों को मुफ्त सिंचाई दी जाएगी। 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री सपा सरकार देगी। सरकार बनी तो फिर बांटेंगे लैपटॉप । अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार बनने पर छात्रों को फिर से लैपटॉप दिया जाएगा।