शहीदों के परिवार का हाउस और सीवर टैक्स होगा माफ
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ नगर निगम ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर बड़ा ऐलान किया है।कारगिल शहीदों के परिवार का हाउस टैक्स के साथ सीवर और पानी का बिल माफ होगा। रविवार को नगर निगम सदन में यह प्रस्ताव पास हुआ। मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि आज कारगिल शहीद दिवस है, इससे पहले सदन में यह फैसला लिया गया है। पूरे सदन ने सर्व सम्मति से इस प्रस्ताव को पास किया है।
इसके अलावा आने वाले दिनों में सभी शहीदों के परिवार को नगर निगम यह सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। पार्षद रामकृष्ण यादव और अमित चौधरी ने यह प्रस्ताव दिया जिसको सदन ने आगे लागू करने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा सदन ने ईईएसएल, इकोग्रीन के कार्यों और भुगतान का परीक्षण करने और इनके करार कैंसिल करने के लिए कमिटी बनाने की बात की। यह कमिटी शासन को सदन के फैसले से अवगत कराएगी। तय हुआ कि नगर निगम का त्रिलोकनाथ हॉल का भी दोबारा निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई।