उत्तर प्रदेशराज्य

प्रदेश का कोरोना व वैक्सीनेशन अपडेट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मंगलवार को यूपी में कोरोना के 70 नए मामले सामने आए जबकि 2 लाख 36 हजार 546 के करीब कोरोना टेस्ट किए गए।इस दौरान 155 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके है और 06 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।वर्तमान में प्रदेश में 1,093 एक्टिव केस बचे हैं।वहीं यूपी में दूसरे राज्यों से आने वालों में वैक्सीन की दोनों डोज लगी होने पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट की छूट दे दी गई है।

मंगलवार को यूपी में कोरोना के 70 नए मामले सामने आए,इस दौरान 155 लोग रिकवर हुए और 6 की हुई मौत

प्रदेश में मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.77 रह गई है।इसके अलावा राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.03 फीसद रह गई है।वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है।जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रही, जबकि जुलाई में 0.04 फीसद पॉजिटीविटी रेट रही।30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे।अब यह संख्या घटकर 1,093 रह गई. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी तो वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई।वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है। वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.77 फीसद रह गई।

 

Related Articles

Back to top button