उत्तर प्रदेशराज्य
कानपुर के उद्योगपति की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा ने कहा कि IIT कानपुर और SGPGIMS लखनऊ ने मंगलवार को टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म-हेल्थ एटीएम लॉन्च किया। हम एक डॉक्टर से जुड़े ऐप पर आईआईटी कानपुर के निवासियों के लिए स्मार्ट व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा पर शोध करेंगे। सफल होने पर लखनऊ में इसका विस्तार किया जा सकता है।
कानपुर के उद्योगपति विक्रम कोठारी का मंगलवार को निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार थे। रोटोमैक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी काफी दिनों से अस्वस्थ्य होने की वजह से जमानत पर थे। मार्च में उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था। विक्रम कोठारी 7800 करोड़ के लोन डिफाल्टर थे।