अलीगढ़ और सहारनपुर को बड़ी सौगात
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों का दौरा कर वहां पर विकास कार्य के लोकार्पण तथा शिलान्यास का है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अलीगढ़ और सहारनपुर का दौरा करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ में, 7255 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के कासिमपुर में 660 मेटावाट की यूनिट समेत 7255 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। नई यूनिट शुरू होने से कासिमपुर पावर हाउस पश्चिम उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक विद्युत उत्पादन वाली परियोजना होगी। इस परियोजना में कुल 1280 मेगावाट बिजली उत्पादन होने लगेगा। अभी 620 मेगावाट उत्पादन हो रहा है। वह छह हजार करोड़ रुपये से तैयार की गई नई यूनिट का लोकार्पण करेंगे। एक हजार करोड़ की बिजली विभाग से जुड़ी अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ 255 करोड़ की धनराशि के अन्य 113 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वह यहां पर दो हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित करेंगे। सहारनपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ देवबंद में एटीएस कमांडों ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास करेंगे।