उत्तर प्रदेशराज्य
सेल्फी लेना युवती को भारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी में स्थित बड़ा इमामबड़ा की बुर्ज पर सेल्फी लेना युवती को भारी पड़ गया। सोमवार दोस्तों संग यहां घुमने आई युवती उस समय हादसे का शिकार हो गई, जब वह सेल्फी लेने के लिए बुर्ज पर खड़ी थी। बुर्ज से गिरने के कारण उसका सिर फट गया।
गोमतीनगर निवासी पल्लवी पांडेय फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है। सोमवार को वह अपने कुछ दोस्तों और इंस्टीट्यूट के टीचर्स समेत 10-12 लोगों के साथ बड़ा इमामबाड़ा घूमने आई थी। घूमने के दौरान सेल्फी लेते समय वह बुर्ज से करीब दस फीट नीचे जा गिरी। युवती को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।