सड़क हादसों का जिम्मेदार कौन ?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रफ्तार, मोबाइल, ड्रंकन ड्राइविंग और रांग साइड गाड़ी चलाने पर 2020 में सबसे ज्यादा जान ली है। कोरोना काल के चलते भले ही वर्ष 2019 की तुलना में मौत का आंकड़ा कम हो लेकिन साल 2020 में सबसे ज्यादा मौंतें इन्हीं तीन कारणों की वजह से हुई हैं। साल 2020 में 34,243 हादसे हुए इनमें 19,149 लोग असमय काल के गाल में समां गए। सड़क दुर्घटनाओं में ओवरस्पीडिंग, मोबाइल फोन, ड्रंकन ड्राइविंग और रांग साइड से निकलने के दौरान करीब 66.2 फीसद लोगों की जान गई है। वाहनों की ओवरस्पीडिंग में करीब 37.6 फीसद, गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन से बात करने पर 9.4 प्रतिशत, ड्रंकन ड्राइविंग में 7.0 और गलत साइड से वाहन चलाने पर 12.4 फीसद लोगों की जान गई है।
गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन से बात करने चालकों को भारी पड़ा। इस लापरवाही से 3,232 दुर्घटनाओं में 1,758 लोगों की असमय मौत हुई। करीब 9.4 प्रतिशत आंकड़ा इसी लापरवाही पर आधारित रहा।हादसों के जो प्रमुख कारण बीते वर्ष सामने आए हैं उनमें ओवरस्पीडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, मोबाइल से बात करते हुए गाड़ी चलाना और रांग साइड वाहन निकालना प्रमुख है। आंकड़ें इसकी गवाही दे रहे हैं। वाहन चलाते वक्त सभी को इन कारणों के प्रति सतर्क रहना होगा।