जांची गई रेन बसेरो की हकीकत
स्वतंत्रदेश,,लखनऊ:विडिओ कॉन्फ्रेसिंग के जरिये संजय गोयल (राहत आयुक्त ) कर्मचारियों और केयर टेकर से रूबरू हुए और रेन बसेरे में पीने के पानी की व्यवस्था नदारद मिली .प्रदीप श्रीवस्तव ने २ बोतल में पानी रखा दिखाया जिसपर उन्होंने आपत्ति जताई और बोलै की बसेरे में बाल्टी में पानी धकार रखा जाये . साफ ग्लास रखे जाये साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाये .प्लास्टिक की बोतल न रखी जाये .
सबसे पहले सुबहः 11 बजे कासमपुर रेन की जाँच की. फिर भोला रेन बसेरे में मौजूद अधिशासी नीना सिंह से पूछताछ की. मुल्तान नगर में पेयजल और स्त्री -पुरुष की अलग अलग व्यवस्था न होने के अलावा बाकि इंतजाम दुरुस्त मिले .
उधर , सूरजकुंड रेन बसेरे में खामिया मिलने पर जेई से जवाब मांगा उधर , सूरजकुंड रेन बसेरे में खामिया मिलने पर जेई से जवाब मांगा .और रेन बसेरो पर मास्क ,सेनिटाइजर , पेयजल,शौचालय की सफाई , जिओ टैगिंग ,बिस्तरों की व्यवस्था चेक करी
.