उत्तर प्रदेशराज्य

जांची गई रेन बसेरो की हकीकत

स्वतंत्रदेश,,लखनऊ:विडिओ कॉन्फ्रेसिंग के जरिये संजय गोयल (राहत आयुक्त ) कर्मचारियों और केयर टेकर से रूबरू हुए और रेन बसेरे में पीने के पानी की व्यवस्था नदारद मिली .प्रदीप श्रीवस्तव ने २ बोतल में पानी रखा दिखाया जिसपर उन्होंने आपत्ति जताई और बोलै की बसेरे में बाल्टी में पानी धकार रखा जाये . साफ ग्लास रखे जाये साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाये .प्लास्टिक की बोतल न रखी जाये .

राहत आयुक्त ने जांची रेन बसेरो की हकीकत.

सबसे पहले सुबहः 11 बजे कासमपुर रेन की जाँच की. फिर भोला रेन बसेरे में मौजूद अधिशासी नीना सिंह से पूछताछ की. मुल्तान नगर में पेयजल और स्त्री -पुरुष की अलग अलग व्यवस्था न होने के अलावा बाकि इंतजाम दुरुस्त मिले .

उधर , सूरजकुंड रेन बसेरे में खामिया मिलने पर जेई से जवाब मांगा उधर , सूरजकुंड रेन बसेरे में खामिया मिलने पर जेई से जवाब मांगा .और रेन बसेरो पर मास्क ,सेनिटाइजर , पेयजल,शौचालय की सफाई , जिओ टैगिंग ,बिस्तरों की व्यवस्था चेक करी
.

Related Articles

Back to top button