उत्तर प्रदेशराज्य

अब रोडवेज बसों में मिलेगी यहाँ सुविधा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:टिकट के छुट्टे पैसे को लेकर आए दिन यात्रियों और परिचालकों के बीच होने वाले विवाद पर अब जल्द ही विराम लगेगा। रोडवेज प्रबंधन बसों में इसी माह से कैशलेस टिकट भुगतान की व्यवस्था शुरू करने की कोशिश में है। आधुनिक ई-टिकटिंग मशीनों (ईटीएम) के माध्यम से कैशलेस टिकट भुगतान की व्यवस्था परिवहन निगम प्रशासन इसी माह से लागू करेगा। पायलट प्रोजेक्ट के लिए ट्रायल रन के तौर पर लखनऊ और गाजियाबाद रीजन के लिए प्रथम चरण में 2,200 इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीनें आ रही हैं जिनका उपयोग इसी महीने से शुरू हो जाएगा। परिवहन निगम का यह एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है।

टिकट के छुट्टे पैसे को लेकर आए दिन यात्रियों और परिचालकों के बीच होने वाले विवाद पर अब जल्द ही विराम लगेगा। 

इन ई-टिकटिंग मशीनों की खासियत यह होगी कि इनसे न केवल टिकट बनेगा, बल्कि सभी तरह के कार्ड से भुगतान की व्यवस्था होगी। चाहे वह कार्ड किसी बैंक या फिर वीजा अथवा डेबिट-क्रेडिट कार्ड, ये मशीनें सभी तरह के कार्ड पढ़कर उनसे लिए जाने वाले भुगतान का मार्ग प्रशस्त करेंगी। अब यात्री यूपीआई और एटीएम से भुगतान करके टिकट पा सकेंगे। पूरे प्रदेश में करीब 15,500 मशीनें आनी हैं। 

Related Articles

Back to top button