उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में डीएम ने की सख्ती

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: ओमिक्रोन की बढ़ती रफ्तार अगर इसी तरह जारी रही तो आने वाले दिनों में प्रशासन पाबंदियों का दायरा कुछ और बढ़ा सकता है। नए साल को लेकर प्रशासन पहले ही गाइड लाइन जारी कर चुका है। अब डीएम का निर्देश है कि बिना मास्क बाजार में कोई प्रवेश नहीं करे। बिना मास्क दिखने पर दुकानदार का भी चालान कटे। राजधानी में कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। प्रशासन ने रात ग्यारह बजे के बाद किसी तरह पार्टियों और अन्य दूसरी गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगा दिया है।

लखनऊ में ओमिक्रोन की आशंका को देखते हुए बाजारों में बिना मास्क दिखने पर चालान काटने का निर्देश।
ओमिक्रोन की बढ़ती रफ्तार अगर इसी तरह जारी रही तो आने वाले दिनों में प्रशासन पाबंदियों का दायरा कुछ और बढ़ा सकता है। 

आबकारी और खाद्य विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि रेस्टोरेंट, माल, बार और रिसोर्ट में जहां पर भी रात ग्यारह बजे के बाद गतिविधियां पाई जाएं वहां पर सख्त कार्रवाई की जाए। निर्धारित समय के बाद किसी तरह के संचालन की अनुमति नहीं होगी। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अगर संक्रमण और फैला तो फिर कर्फ्यू का समय और बढ़ाया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि बाजारों, सिनेमाघरों और माल के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। इसके अलावा सार्वजनिक समारोहों में व्यक्तियों की संख्या भी घटाई जा सकती है। अभी तक सार्वजनिक कार्यक्रमों में बंद जगह पर अधिकतम एक समय पर दो सौ और खुले स्थान पर क्षमता का पचास प्रतिशत की अनुमति है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाजारों में लगातार निगरानी करें और जहां पर भी दुकानों में बिना मास्क के लोग मिलें तो दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई करें।

Related Articles

Back to top button