उत्तर प्रदेशलखनऊ
पीलीभीत की हर सड़क भगवा रंग में रंगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने तो अपराह्न करीब तीन बजे यहां पहुंच रहे हैं लेकिन जनसभा स्थल पर भीड़ एकत्र होने लगी है। कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने के प्रति खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। जिले के दूर दराज इलाकों ने तमाम लोग बसों तथा अन्य वाहनों में सवार होकर शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज मैदान पर पहुंचने लगे हैं।
लोगों के जनसभा स्थल पर पहुंचने का क्रम पूर्वाह्न 11.30 बजे से ही शुरू हो चुका है। पूरनपुर, बीसलपुर, बरखेड़ा, गजरौला, अमरिया, जहानाबाद, न्यूरिया, मझोला, माधोटांडा से लेकर कलीनगर और सुदूर हजारा तक से तमाम लोग जनसभा स्थल पर पहुंच चुके हैं। दोपहर तक जनसभा स्थल पर हजारों की भीड़ एकत्र हो चुकी है। जनसभा में आने वाले लोगों के चेहरों पर उत्साह झलक रहा है।