उत्तर प्रदेशराज्य

तेंदुए का खौफ और बढ़ा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कल्याणपुर निवासी पुष्कर सिंह की आंखों से शनिवार रात का दृश्य ओझल नहीं हो पा रहा है, जब तेंदुआ उनकी तरफ लपका था। चंद सेकेंड उनके जीवन पर भारी पड़ जाते, लेकिन तेंदुए की हरकत से पहले ही उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया था। वह जब आवाज सुनकर निकले थे, उसी दौरान तेंदुए ने लाठी लिए दो लोगों पर हमला बोल दिया था। तेंदुआ तो दो दिन से नहीं दिखा है, लेकिन दहशत हर किसी के चेहरे पर दे गया है। लोगों के अनुसार सोमवार की रात करीब एक बजे वह इंटीग्रल युनिवर्सिटी के पास देखा गया, लेकिन उसके बाद से उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है। अब चार दिन का वक्त हो चुका है, तेंदुआ बेखौफ लखनऊ की कालोनियों में चहलकदमी कर रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम उसे अभी तक पकड़ नहीं पाई है।

सोमवार की रात करीब एक बजे वह इंटीग्रल युनिवर्सिटी के पास देखा गया लेकिन उसके बाद से उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है। 

 डीएफओ डा. रवि कुमार सि‍ंह ने बताया कि तेंदुए को पकडऩे के लिए पांच टीमें अलगअलग इलाकों में तैनात की हैं। कल्याणपुर, कंचना विहार और गुडंबा के अन्य इलाकों में सोमवार को भी तेंदुए की चर्चा होती रही। तेंदुए की डर से गलियों में सन्नाटा पसरा है। ब’चे स्कूल नहीं गए और सुबह टहलने वाले घरों से नहीं निकले।शुक्रवार की रात 11 बजे जानकीपुरम साठ फिटा रोड पर सबसे पहले तेंदुआ देखा गया था। शनिवार सुबह नौ बजे एसआर हास्पिटल एवं पूजा नर्सिंग होम के सीसी कैमरे में कैद नजर आया। यही नहीं, आदिलनगर में उसी दिन शाम चार बजे प्रेसिडेंसी स्कूल के पास और शाम छह बजे कल्याणपुर के खाली प्लाट में तेंदुआ दिखाई दिया था। तेंदुआ कम समय में ज्यादा दूरी तय करता है। 

Related Articles

Back to top button