अगर डर लगता है सुई से, ताेे अब कोरोना का दर्द रहित टीका
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जिस तरह बच्चों को दर्द रहित टीके लगाए जाते हैं, उसी तरह अब कोरोना से बचाव के लिए दर्द रहित टीका लगेगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब जनपद में कोविशील्ड और को-वैक्सीन के अलावा जायकोव-डी का टीका भी लगाया जाएगा। इसके लिए बुधवार को संभागीय परिवार नियोजन प्रशिक्षण केंद्र में सीएमओ की अध्यक्षता में ट्रेनिंग हुई।
इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के सब रीजनल टीम लीडर डा. विकास गुप्ता द्वारा जायकोव-डी वैक्सीन लगाने का डेमो दिया गया। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जायडस कैडिला कंपनी द्वारा तैयार की गई जायकोव-डी नाम की वैक्सीन जल्दी ही जनपद में लोगों को 40 फार्माजेट द्वारा लगाई जाएगी। यह दर्द रहित वैक्सीन है। शासन स्तर पर इसकी सारी योजना तैयार कर ली गई है और सूबे के 14 जनपदों में इसे लगाया जाएगा। आगरा में इसकी 402420 डोज आएंगी और 134100 लक्षित लाभार्थियों को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन को लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजीव वर्मन ने बताया कि नए टीके की डोज फार्माजेट आवंटित किए गए हैं। सबसे पहले जिला स्तरीय अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह टीके लगेंगे। डॉ. वर्मन ने बताया कि जायकोव-डी को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को फार्माजेट के माध्यम से तीन डोज लगाई जाएंगी। जायकोव-डी का पहला डोज लेने के 28वें दिन दूसरा डोज और 56 वें दिन तीसरा डोज लेना है। यह पहला ऐसा टीका है जिसमें तीन डोज लेनी है। जबकि अब तक यहां लगाए जा रहे कोविशील्ड और कोवैक्सीन की दो डोज लगती है।