नशे में धुत सिपाह ने चलाई गोली
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:काकोरी में नशे में धुत सिपाही ने युवक को गोली मार दी। गोली युवक के हाथ में लगी। लहूलुहान युवक को इलाज़ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया ।आरोपी के पास से अवैध तमंचा बरामद कर लिया गया ।
दुर्गागंज में मंगलवार देर रात मामूली कहा सुनी पर गोसाई गंज थाना पर तैनात सिपाही राहुल ने दुर्गागंज निवासी चांद को गोली मार दी। गोली चांद के बाएं हाथ पर लगी ।लहूलुहान हालात में घायल को ट्रामा सेंटर भेजा गया। वही ग्रामीणों अनुसार आरोपी सिपाही घायल को इलाज के किये खुद एक निजी अस्पताल ले गया जहां इलाज के लिए डॉक्टर को भी धमकाया। आरोपी सिपाही वर्तमान में काकोरी के दुर्गागंज में ही रह रहा था। इंस्पेक्टर प्रमेन्द्र सिंह ने बताया कि सिपाही व घायल युवक आपस मे दोस्त थे। जो अक्सर साथ देखे जाते थे। आरोपी सिपाही के पास अवैध तमंचा बरामद कर लिया गया। घायल चांद के भाई आरिफ की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया ।
सिपाही राहुल ने काकोरी थाना में तैनाती के दौरान ही महिला सिपाही रानी से शादी की थी। वही करीब दो माह पूर्व दुबग्गा पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार से विवाद के चलते काकोरी से हटाया गया था ।