उत्तर प्रदेशराज्य

केंद्रीय मंत्रालयों में हजारों सरकारी नौकरियां

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं सम्बन्धित विभागों में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले और एसएससी सीजीएल परीक्षा 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2021 के अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयोग द्वारा सीजीएल एग्जाम 2021 नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही साथ 2021 की सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर पंजीकरण और फिर प्राप्त पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉन-इन करके अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2022 निर्धारित की है।वहीं एसएससी सीजीएल 2021 टियर-1 एग्जाम का आयोजन अप्रैल 2022 में होगा।

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2021 के अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारो के अधिकतम आयु सीमा में छूट की जाती है। अधिक जानकारी के लिए एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन 2021 देखें।

Related Articles

Back to top button