उत्तर प्रदेशराज्य
तीन दिन तक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बेहद सक्रिय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब तीन दिन तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इटावा के सैफई में प्रवास कर रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यह फैसला बरतते हुए किया है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव तथा बेटी टीना यादव कोरोना पाजिटिव हैं। कन्नौज से पूर्व सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी लखनऊ में होम आइसोलेशन में हैं। अखिलेश यादव इटावा के सैफई में हैं। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया कि परिवार के लोगों के कोरोना वायरस पाजिटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियातन सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएगे।