उत्तर प्रदेशराज्य

सरयू तट पर निर्मित हो रही दिव्य दुनिया

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दीपोत्सव पर 10 लाख से अधिक दीपों से सज्जित हो रामनगरी अयोध्या क्या अनुभव करेगी, इसका उत्तर तो बुधवार को मिल पाएगा। फिलहाल, रामनगरी दीपोत्सव की तैयारियों से निहाल है। एक ओर नगरी दीपोत्सव की व्यापक तैयारियों का अंतिम स्पर्श पाकर उत्तरोत्तर दमकती जा रही है, दूसरी ओर तैयारियों से उपजी चकाचौंध सामने वाले को अभिभूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जिस रामकी पैड़ी पर बुधवार को एक साथ 10 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित होंगे, वह अभी से दीपों से आच्छादित होने लगी।

रामनगरी अयोध्या दीपोत्सव की तैयारियों से निहाल।
 दीपोत्सव पर 10 लाख से अधिक दीपों से सज्जित हो रामनगरी अयोध्या क्या अनुभव करेगी इसका उत्तर तो बुधवार को मिल पाएगा। 

गत सप्ताह से ही अंगड़ाई ले रही दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा कई अपर मुख्य सचिव एवं संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव स्तर तक के आला अधिकारी कर चुके हैं, तो मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी स्थानीय प्रशासनिक अमले के साथ रामकथा पार्क से लेकर रामकी पैड़ी परिसर में डेरा ही जमा चुके हैं। तैयारियों के प्रति ऐसी ही प्रतिबद्धता का परिणाम है कि दीपोत्सव के साथ रामनगरी में सरयू तट पर दिव्य दुनिया का निर्माण प्रतीत हो रहा होता है।

Related Articles

Back to top button