उत्तर प्रदेशलखनऊ

दरोगा भर्ती में धांधली का आरोप

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी पुलिस दरोगा भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए है। इसको लेकर ट्वीट करना शुरू कर दिया। साथ ही परीक्षा को रद्द करने की मांग शुरू कर दी। अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में धांधली हुई है। इसको लेकर अभ्यर्थियों की तरफ से ट्विटर पर हैशटैग #UPSI2021SCAM और #upsi2021 के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने पूरी पारदर्शिता से परीक्षा कराए जाने का दावा करते हुए आरोपों को निराधार बताया। साथ ही इसकी सफाई में एक प्रेस नोट भी जारी किया। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा ने बताया कि 12 नवंबर से दो दिसंबर के मध्य तीन चरणों में दारोगा भर्ती की आनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें लिखित परीक्षा के समय अभ्यर्थियों का दोनों अंगूठों का बायोमीट्रिक मिलान के बाद ही परीक्षा में बैठने दिया गया। वहीं गड़बड़ी की कोशिश करने वालों की धरपकड़ भी की गई। इसके साथ ही लिखित परीक्षा के समय लिए गए बायोमीट्रिक से मिलान के बाद ही अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल हो सकेगा। आनलाइन लिखित परीक्षा में धांधली के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। कहा है कि अभी अंतिम उत्तर कुंजी ही तैयार नहीं हुई है। पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए ट्वीट के माध्यम से भी अभ्यर्थियों को भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर सही तथ्यों को देखने ही सलाह दी।

आन्सर-की जारी होते ही अभ्यर्थियों  ने ट्वीट करना किया शुरू, पुलिस विभाग ने दी सफाई

पुलिस भर्ती की आंसर की जारी होने के बाद पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से आपत्ति मांगी थी। इसको लेकर बुधवार शाम से ट्वीट व सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दारोगा भर्ती 2021 में धांधली का आरोप लगाना शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों के 160 में 156 प्रश्नों के उत्तर सही हैं, जो बिना धांधली के संभव नहीं है। साथ ही उसमें दावा किया गया है कि जिस अभ्यर्थी को 156 अंक मिले हैं, उसके पीईटी में सिर्फ 37 अंक थे। अभ्यर्थियों ने उत्तर कुंजी 15 से 20 लाख रुपये में बेचे जाने का गंभीर आरोप भी लगाया गया है। 

Related Articles

Back to top button