उत्तर प्रदेशराज्य
पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे बिजली कर्मचारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल के विरोध में एक बार फिर से बिजली विभाग के इंजीनियर और कर्मचारी लामबंद होने लगे है। 19 जूलाई से पूरे प्रदेश में इसको लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके अलावा 10 अगस्त को कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। दरअसल, केंद्र सरकार मॉनसून सत्र में इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल लाने की तैयारी कर रही है। इसके विरोध में यह आंदोलन शुरू होने जा रहा है।
19 जुलाई को राजधानी लखनऊ सहित सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध सभाएं की जाएंगी। आंदोलन के नेता शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि 29 जुलाई को पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बिजली कर्मियों का प्रान्तीय सम्मलेन होगा। इसमें प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।