डीके ठाकुर की आरटीपीसीआर जांच आई ?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर की दूसरी कोरोना रिपोर्ट आज शनिवार को निगेटिव पाई गई है। एक दिन पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका नमूना आरटीपीसीआर जांच को भेजा गया था। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों समेत अन्य लोग भी राहत महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के बलरामपुर में आज होने वाले कार्यक्रम के प्रोटोकाल के तहत उनका कोविड टेस्ट कराए जाने पर कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इससे कमिश्नरेट समेत अन्य विभागीय अधिकारियों में हलचल मच गई थी। वह कई अहम बैठकों में शामिल हुए थे। ऐसे में उनके साथ बैठक व कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य अधिकारियों और कर्मचारियोें के भी संक्रमित होने की आशंका बढ़ गई थी।
कमिश्नरेट ने शनिवार को प्रेसनोट जारी कर पुलिस आयुक्त की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होने और उनके पूरी तरह स्वस्थ होने की बात कही है। पुलिस के अनुसार डीके ठाकुर को कोई लक्षण नहीं है और वह बिल्कुल ठीक हैं। अब वह पहले की तरह अपना कार्यभार संभाल रहे हैं। हालांकि इससे पहले कोविड संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। पुलिस आयुक्त के संपर्क में आए लोगों ने भी अपनी जांच के लिए सैंपल दिया है। अभी तक उनके संपर्क में आए किसी को भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है।