उत्तर प्रदेशराज्य

चोर मार्केट बन रहा नक्खास

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के पुराने शहर का नक्खास इलाका चोर मार्केट बन रहा है। इसकी जानकारी तब हुई जब पुलिस लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन यहाँ से बरामद किए। पुलिस अब चोरी के समान की खरीद फरोख्त से जुड़े कारोबारियों की तलाश में जुटी है।

चोर मार्केट बन रहा लखनऊ का नक्खास

लखनऊ की हजरतगंज और गोमतीनगर पुलिस ने चार दिन पहले लोगों के गुम हुए 101 मोबाइल फोन बरामद करके लौटाए थे। इसमे 50 फोन हजरतगंज और 51 फोन गोमतीनगर पुलिस ने बरामद किया था। यह फोन दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल के अलावा लखनऊ के नक्खास बाजार से बरामद हुए थे। इनमें ज्यादातर फोन चोरी हुए थे। कुछ लोग फोन कही भूल गए थे।

बड़े पैमाने पर चोरी के सामानों की खरीद फरोख्त का संदेह

DCP पूर्वी अमित कुमार आनंद ने बताया कि फोन जिनके पास से बरामद हुए थे उनसे पूछताछ चल रही है। आशंका है की लखनऊ में नया चोर बाजार विकसित हो रहा है। इसे रोकने के लिए छानबीन चल रही है। DCP मध्य ख्याति गर्ग ने बताया कि महंगे मोबाइल फोन गायब होने से दुखी लोग वापस पाकर पुलिस की सराहना कर रहे हैं। उनका कहना है कि चोरी के सामान की खरीद बिक्री जहाँ भी हो रही है उसका पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button