उत्तर प्रदेशराज्य

ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार मां-बेटे की मौत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं साथ बैठी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। भीड़ जुटते देख ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी।

लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार महिला और उसके बेटे को टक्कर मार दी। - Dainik Bhaskar
लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार महिला और उसके बेटे को टक्कर मार दी।

इंटौजा इंस्पेक्टर ने बताया कि शनिवार को सीतापुर की रहने वाले अनूप की पत्नी प्रिया (32) स्कूटी से आठ साल के बेटे और बहन के साथ लखनऊ शादी की खरीदारी करने आ रही थी। रविवार को उसकी बहन की बरीक्षा थी। इटौंजा में टोल के पास उलटी दिशा में आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर हालत में पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत बता दिया।

वहीं उनके साथ बैठी बहन माही (30) गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका इलाज चल रहा है। ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके बारें में जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button