उत्तर प्रदेशराज्य

NSG के जवानों ने घेरा लखनऊ का लोकभवन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:26 नवंबर को मुंबई हमले के 10 साल पूरे हो रहे हैं। इसके एक दिन पहले गुरुवार रात में लखनऊ के प्रमुख भवनों में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को परखने के लिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) ने मॉक ड्रिल की। इसके लिए लोकभवन में आतंकी हमले की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद हजरतगंज पुलिस ने मोर्चा संभाला। कुछ देर में एटीएस के कमांडो भी वहां पहुंच गए।

26 नवंबर को मुंबई हमले के 10 साल पूरे हो रहे हैं। 

मॉक ड्रिल में सचिवालय के सुरक्षाकर्मी, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम भी शामिल हुई। इससे पहले हजरतगंज चौराहे पर बेरिकेडिंग लगाकर विधान भवन की ओर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया। देर शाम को अचानक से ट्रैफिक डायवर्जन देख लोग तरह तरह की चर्चा करने लगे। इस दौरान वहां जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। किसी को भी चौराहे से विधान भवन की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई।इसके बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के जवान लोक भवन में दाखिल हुए। एनएसजी ने सबसे पहले लोक भवन में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास किया। प्रवेश और निकास द्वार को घेर लिया। इसके बाद सूचना के आधार पर जवान रस्सी के जरिए लोक भवन के अलग अलग कमरों में दाखिल हुए और मॉक ड्रिल कर हमला करने वाले आतंकियों का सफाया किया। बताया जा रहा है कि एनएसजी के 120 जवान मॉक ड्रिल में शामिल हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button