कार व एसयूवी की भीषण टक्कर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अयोध्या जिले की कोतवाली बीकापुर के अंतर्गत चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के मंगारी गांव के सामने प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार सुबह करीब 8 बजे सड़क हादसा हुआ है। एसयूवी व स्विफ्ट डिजायर कार में आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में सुल्तानपुर की तरफ जा रही स्विफ्ट डिजायर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एसयूवी सवार एक बालिका सहित तीन लोग घायल हो गए।
हादसे में दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पीआरबी 0924 के प्रभारी योगेश कुमार द्वारा एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बीकापुर भिजवाया गया।
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर पांडे द्वारा मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना फोन पर दी गई। मृतकों में स्विफ्ट डिजायर कार का चालक अरमान (28) पुत्र हफीजउद्दीन निवासी कंधारी बाजार अयोध्या तथा मोहम्मद हसीब (60) पुत्र मोहम्मद हबीब निवासी आजाद नगर प्रतापगढ़ शामिल हैं। दोनों मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं।