उत्तर प्रदेशराज्य

कोरोना से सभी मृतक आश्रितों को मिलेंगे 50-50 हजार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोविड से मरने वालों के आश्रितों को सरकार ने 50-50 हजार रुपए देने के एलान के बाद आवेदन लिए जा रहे हैं। सीएमओ की लिस्ट के मुताबिक कानपुर में 1905 लोगों की ही कोविड से मौत हुई। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचकर परेशान हो रहे थे। इस पर सरकार ने फैसला लेते हुए लिस्ट के अलावा अन्य लोगों को भी आवेदन स्वीकार करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

आवेदन लेने के लिए कलेक्ट्रेट में बनाया गया काउंटर। - Dainik Bhaskar
आवेदन लेने के लिए कलेक्ट्रेट में बनाया गया काउंटर।

कलेक्ट्रेट में बनाया गया काउंटर
डीएम विशाख जी. ने बताया कि सोमवार को पहले दिन 23 लोगों के आवेदन लिए गए हैं। मंगलवार से डिप्टी कलेक्टर की निगरानी में आवेदन लिए जाएंगे। आवेदनकर्ता के पास अपने मृतक परिजन की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट साथ में देना अनिवार्य है। इसके बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। पूरे प्रदेश में इस फैसले को लागू किया गया है।

देनी होगी कोविड रिपोर्ट
वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी चंद्र मोहन तिवारी ने बताया कि मृतक की आरपीटीसीआर रिपोर्ट, एंटीजन और सीटी स्कैन में कोई भी एक रिपोर्ट फॉर्म के साथ देनी होगी। इसके साथ ही मृतक आश्रित को अपनी डिटेल, आधार आईडी और बैंक खाता संख्या भी देनी होगी। राज्य आपदा मोचक निधि से ये धनराशि दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button