दिव्यांगों को मिलेगा सहारा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की पहल पर ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले निराश्रित मानसिक मंदितों को सहारा देगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से लखनऊ समेत प्रदेश के सभी मंडलों में ऐसे आश्रय घरों को खोलेगा जहां सड़क के किनारे, रेलवे स्टेशनों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर मानसिक मंदितों को लाकर रखा जाएगा। विभाग की ओर से सभी मंडलों में आश्रयालय की साफ-सफाई कर खोलने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
लखनऊ के मोहान रोड और सरोजनीनगर में निर्माण कार्य चल रहा है। अगले साल यह बनकर तैयार हो जाएगा। रहने की सुविधाओं के साथ दिव्यांगों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। आश्रय घरों में मानसिक मंदितों को भोजन, कपड़ा, चिकित्सा व मनोरंजन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। 18 साल से नीचे के लिए मोहान रोड पर निर्माण चल रहा है तो 18 साल से ऊपर के दिव्यांगों को सरोजनीगनर में रहने की सुविधा दी जाएगी।