उत्तर प्रदेशराज्य
PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर आदेश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में अपार्टमेंट की बड़ी बिल्डिंगों की बालकनी या खिड़कियों पर कपड़ा फैलाने पर रोक लगा दी गई है। पीएम मोदी के पुलिस मुख्यालय में कार्यक्रम को देखते हुए 19 से 22 नवंबर तक यह रोक रहेगी। थाना प्रभारी गोमतीनगर विस्तार प्रशांत कुमार मिश्रा ने इस संदर्भ में सरस्वती अपार्टमेंट वेलफेयर समिति के अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है।
थाना प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुलिस मुख्यालय में 22 नवंबर को कार्यक्रम प्रस्तावित है। वे यहां DG कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के आसपास सभी ऊंची बिल्डिगों को चिह्नित कर लिया गया है। सरस्वती अपार्टमेंट सेक्टर 0-4 में किसी भी बालकनी में 19 से 22 नवंबर तक कपड़ा नहीं फैलाया जाएगा। बालकनी या अगल-बगल कपड़े आदि नहीं लटकाए जाएंगे।