उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी-उत्तराखंड के बीच 20 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर समझौता
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दो दिन के दौरे पर लखनऊ आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच 20 हजार करोड़ की परिसंपत्ति विवाद सुलझा लिया गया है। 21 साल से लंबित मामलों पर सहमति बनी है। इस बात पर भी सहमति बन गई है कि हरिद्वार का अलकनंदा होटल उत्तराखंड को मिलेगा।
दोनों राज्यों के बीच हरिद्वार कुंभ की 5 हजार हेक्टेयर जमीन और परिवहन विभाग की 500 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी पर विवाद चल रहा था। बताया गया है कि दोनों राज्यों के अफसरों ने बैठक करके समझौते का फॉर्मूला तय कर लिया है। इसके बाद दोनों राज्यों के सीएम ने ने इस पर सहमति जताई है।