उत्तर प्रदेशराज्य
कृषि मंत्री का निर्देश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों को हुई क्षति के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्षतिपूर्ति का भुगतान इसी माह के अंत तक भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में बीमित 1.24 लाख किसानों को 74.35 करोड़ का भुगतान होना है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बीमा कंपनियों को राज्यांश के रूप में 283 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसलिए उन्हें फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

मंत्री शाही मंगलवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा की समीक्षा करते हुए कहा कि जिलों में अधिसूचित फसलों पर क्राप कटिंग प्रयोग प्राथमिकता पर कराएं। बीमा कंपनियों की ओर से किए गए क्षति का आकलन का वेरीफिकेशन जिला कृषि उप निदेशक से कराएं।