नीति आयोग में निकली 24 पदों की भर्ती
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यदि आप नीति आयोग में काम करने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। नीति आयोग ने यंग प्रोफेशनल, सीनियर कंसल्टेंट, पब्लिक पॉलिसी स्पेशलिस्ट ग्रेड 2, पब्लिक पॉलिसी एनालिस्ट ग्रेड 1, पब्लिक पॉलिसी एनालिस्ट ग्रेड 1 (लॉ), कंसल्टेंट ग्रेड 1 (एग्रीकल्चर और एनर्जी) के कुल 24 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किये हैं। आयोग द्वारा इन सभी पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। नीति आयोग द्वारा जारी पदों के अनुसार अलग-अलग भर्ती विज्ञापनों के अनुसार सभी पदों के लिए संविदा की अवधि 2 वर्ष होगी।
नीति आयोग भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक आधिकारिक वेबसाइट, niti.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 30 नवंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर अपने विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के बाद उम्मीदवारों को अप्लीकेशन की सॉफ्ट कॉपी सेव कर लेनी चाहिए.