आरोपित पूर्व सांसद खुलेआम घूम रहा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पूर्व सांसद धनंजय सिंह को यूपी पुलिस 5 महीने से तलाश कर रही है। लेकिन वह खुलेआम घूम रहा है। यहां तक की सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी शामिल हो रहा है। रविवार को तो धनंजय सिंह जौनपुर एसपी आवास से मात्र 300 मीटर दूर उमानाथ सिंह स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखते नजर आया। यही नहीं, उसने स्टेडियम में मैच का उद्घाटन किया और मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को इनाम दिए। इसके बावजूद पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है।
लखनऊ के बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम भी शामिल है। इस मामले में पुलिस ने धनंजय सिंह पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। कुर्की तक आदेश भी हो चुका है।
पिछले कई महीनों में पुलिस ने धनंजय सिंह की तलाश में उनके घर पर छापेमारी की। लेकिन ये महज औपचारिकता थी। रविवार दोपहर में भी वह धड़ल्ले से मैच देखते रहा, लेकिन यूपी पुलिस इतनी मुस्तैद है कि उसे भनक तक नहीं लगी।