आरोपित आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई पूरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चार किसान सहित आठ लोगों की मृत्यु के मामले में सोमवार को जिला जज की कोर्ट में मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत पर सुनवाई पूरी हो गई। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी के पुत्र मोनू के साथ ही इस केस में नामजद दो अन्य की जमानत पर भी आज सुनवाई हुई। जिला जज मुकेश मिश्रा ने बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित किया है। लंच के बाद फैसला आएगा। आज ही इस केस की प्रगति पर सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार को जवाब देना है।
मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत पर आज जिला जज की कोर्ट में बहस पूरी हुई। लोअर तथा सेशन कोर्ट से जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद जिला जज की कोर्ट में आशीष मिश्रा की जमानत के लिए अपील की गई है। आज आशीष मिश्रा के साथ ही इस हिंसा में गंभीर रूप से घायल लवकुश तथा आशीष पाण्डेय की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। इनको भी केस में आशीष मिश्रा के साथ नामजद किया गया है। इनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हिंसा के इस मामले में आज कोर्ट में दोनों मुकदमों की केस डायरी भी पेश की गई होगी। इस केस की जांच कर रही टीम केस डायरी के साथ ही बैलेस्टिक रिपोर्ट भी पेश कर सकती है। लखीमपुर खीरी में आशीष मिश्रा की जमानत के लिए यह तीसरी बार सुनवाई हो रही है।