उत्तर प्रदेशराज्य
कोरोना वैक्सीन में यूपी ने रचा कीर्तिमान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रविवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के मामलें में एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ। प्रदेश में कोरोना की डोज लेने वालों की संख्या 14 करोड़ के पार हो गई। यूपी में अब तक कुल 14 करोड़ 1 लाख 81 हजार 994 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिनमे से 10 करोड़ 18 लाख 99 हजार 981 को पहली डोज व 3 करोड़ 82 लाख 82 हजार 13 को दोनों डोज लग चुकी है। बीते बुधवार को ही वैक्सीन की पहली डोज का आकंड़ा 10 करोड़ के पार पहुंचा था। अब रविवार को वैक्सीन की कुल डोज का आकंड़ा भी 14 करोड़ के पार कर लिया। वही रविवार को राज्य में 7943 केंद्रों पर 4 लाख 45 हजार डोज लगी।

यूपी में वैक्सीनेशन में टॉप पर रहने वाले जनपद
1.गौतमबुद्ध नगर,
2.शाहजहांपुर,
3.गाज़ियाबाद,
4.लखनऊ,
5.झांसी
वैक्सीनेशन में पीछे रहे जनपद –
1.बलिया,
2.संभल,
3.रामपुर,
4.मुरादाबाद,
5.अलीगढ़