रिफाइंड ऑयल दस रुपये सस्ता
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लंबे समय बाद आमजनों को राहत देने वाली खबर आई है। सोया और पाम आयल से कस्टम डयूटी खत्म होने से रिफाइंड आयल के दाम गिरना शुरू हो गए हैं। 155 रुपये लीटर बिक रहा फॉरच्यून ऑयल 145 रुपये लीटर पहुंच गया है। यह कीमत रसोईं को राहत देने वाली है। हालांकि सरसों तेल की आंच अभी कम नहीं हुई है। 180 से 185 रुपये लीटर सरसों का तेल फुटकर बाजार में बिक रहा है। रिफाईंड ऑयल पर करीब दस रुपये लीटर का अंतर आया है।
तेल के दाम, फुटकर मंडी का हाल
खाद्य तेल(कीमत रुपये प्रति लीटर) पहले अब
रिफाइंड ऑयल फॉरच्यून 155 145 से 148
बैल कोल्हू 190 180 से 185
थोक मंडी
खाद्य तेल (कीमत रुपये प्रति 15 लीटर टिन) अब
रिफाइंड ऑयल फॉरच्यून 2060
बैल कोल्हू 2660