दीपावली से पहले अभ्यर्थियों को भर्ती की सौगात
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने दीपावली पर्व से पहले प्रतियोगियों को भर्ती की सौगात दी है। प्रोग्रामर श्रेणी-2/कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी/ प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा 2021 के तहत पांच पदों की भर्ती निकाली गई है। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तीन नवंबर यानी बुधवार से शुरू होगी। प्रोग्रामर श्रेणी-2 की एक, कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड बी की तीन व औद्योगिक विकास विभाग में प्रबंधक सिस्टम की एक पद की भर्ती निकाली गई है।
यूपीपीएससी की इस भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन तीन दिसंबर तक लिए जाएंगे, जबकि आनलाइन शुल्क 29 नवंबर तक जमा किया जाएगा। लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भर्ती का विस्तृत विज्ञापन तीन नवंबर को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों की आयुसीमा न्यूनतम 21 व अधिकतर 40 वर्ष निर्धारित है। प्रोग्रामर श्रेणी-2 के लिए न्यूनतम 25 व अधिकतर 40 वर्ष. दिव्यांगजन की अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित है।